पूर्व नगरसेविका के जन्मदिन पर निःशुल्क आंखों का चेकअप और चश्मा वितरण संपन्न

04 Aug 2025 14:05:03
nhgngh
पुणे, 3 अगस्त ( आ.प्र )

 पूर्व नगरसेविका सायली रमेशभाऊ वांजले शिंदे के जन्मदिन पर आयोजित निः शुल्क आंखों के चेकअप कैंप और चश्मा वितरण कार्य्रकम संपन्न हुआ. यह कार्य्रकम लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234 डी 2 के जोन चेयरपर्सन लायंस अमित बुधिया द्वारा अपने 8 लायंस क्लब के साथ मिलकर वारजे-मालवाड़ी के ज्येष्ठ नागरिक विरंगुला केंद्र में आयोजित किया गया था. इसमें कुल 1154 लोगों के चेकअप हुए और 653 चश्मे वितरित किये गए. इस आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर डीवाई पाटिल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्टोमेट्री एंड विजुअल साइंसेस के ऑप्टोमेट्रिस्ट चंदन पाटिल, खुशी काकड़े, अमृता लगड़, प्रथमेश सूर्यवंशी, असफिया शेख, दीपाली महापुरे, हरीश कूटे, निशिद पांचाल, तृप्ति शिंदे का महत्वपूर्ण योगदान रहा. माणिक संजीवनी की टीम डॉ. नागपुरकर, संजीवनी मोहिते, रूपाली येड़के, निकिता मालेकारंड ने मार्गदर्शन किया. आयुषपर्श आयुर्वेद व पंचकरम क्लीनिक, वारजे की डॉक्टर ज्योति इंगोले और उनकी कुशल शिक्षित सदस्यों द्वारा सभी रोगों और मधुमेह का उपचार एवं मागदर्शन भी किया गया.
 
Powered By Sangraha 9.0