सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मियाें काे पीटा

04 Aug 2025 12:18:53
 

Spicejet 
 
सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मियाें काे पीटने की घटना सामने आयी है. लगेज पर ज्यादा चार्ज लगाने से सेना का अधिकारी भड़का था. इस पीटाई के दाैरान एक के रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा टूटा. अधिकारी लाताे घुसाें से पीटता रहा लेकिन काेई बीच बचाव करने नहीं आया.े श्रीनगर एयरपाेर्ट पर एक सैन्य अधिकारी द्वारा एयरलाइन स्टाफ के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आराेप है कि सेना का एक अधिकारी स्पाइटजेट की फ्लाइट संख्या डॠ-386 से श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए एयरपाेर्ट पर पहुंचा था. सेना के इस अधिकारी का अभी तक नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. एयरलाइन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मामला 26 जुलाई का है. सैन्य अधिकारी 16 किलाेग्राम वजन के दाे केबिन बैग लेकर फ्लाइट में जाने की काेशिश कर रहा था.
 
लेकिन चेक इन के दाैरान स्पाइसजेट के स्टाफ ने उसे राेक लिया.दरअसल फ्लाइट में केवल 7 किलाे वजन के केबिन बैग की ही अनुमति हाेती है. 7 किलाेग्राम से अधिक का वजन ले जाने के लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है. इस बात की जानकारी सैन्यअधिकारी काे भी दी गई. उससे अतिरिक्त भुगतान कर चेक इन पूरा करने के लिए कहा गया. लेकिन इस पर वह भड़क गया. उसने सुरक्षा प्राेटाेकाॅल का उल्लंघन करते हुए बाेर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरन एयराेब्रिज में घुसने की काेशिश की.जब उसे राेकने की काेशिश की गई, उसने वहां माैजूद स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्पाइसजेट ने बताया कि उनका एक कर्मचारी बेहाेश हाेकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन आराेपी उसे तब भी लात-घूंसाें से पीटता रहा.a
Powered By Sangraha 9.0