मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मलेन (रजि.) द्वारा विवाह याेग्य युवक-युवतियाें के लिए एक विशेष परिचय सम्मेलन का आयाेजन 24 अगस्त काे किया जा रहा है. यह आयाेजन समाज की सेवा करने और हजाराें परिवाराें काे लाभान्वित करने के उद्देश्य से किया जाता है. थाने समिति के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मेलन वर्ष में एक बार ठाणे क्षेत्र में आयाेजित हाेता है. इस वर्ष 24 अगस्त काे ठाणे वेस्ट में रेमंड गेस्ट हाउस में आयाेजित हाेगा. समिति कअध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने सूचित किया कि इस परिचय सम्मेलन में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर केवल 100 बच्चाें का ही पंजीकरण किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रत्याशी काे अपने अभिभावक के साथ सुबह 8:30 बजे तक रेस्ट हाउस पहुंचने का निर्देश दिया गया है ताकि कार्यक्रम समय पर शुरू हाे सके.
सम्मेलन का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा: सुबह 8:30 बजे पंजीकरण, 9:00 से 10:00बजे तक चाय-नाश्ते के साथ युवक- युवतियाें काे आपस में बातचीत का अवसर, 10:30 से 1:30 बजे तक परिचय सम्मेलन, और दाेपहर के भाेजन के दाैरान भी आपसी संवाद का समय रहेगा. दाेपहर 2:30 से 5:00 बजे तक परिचय सम्मेलन जारी रहेगा, जिसके बाद परिवार आगे की परामर्श कर पाएंगे और फिर समापन से पहले चाय-नाश्ता हाेगा.ठाणे समिति के जुगल खेतान और संजय खेमाली ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चाें के बायाेडाटा ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति रामानंद अग्रवाल (9820063602), मनीष मित्तल (9820887986), अरुण गुप्ता (9821095938), राधेश्याम अग्रवाल (9923005704) और रामानंद अग्रवाल से संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं. संस्था के हरिप्रसाद टिंबडेवाल और जितेंद्र अग्रवाल ने सभी अग्रबंधुओं से अपने रिश्तेदाराें और परिचिताें काे इस अवसर की जानकारी देने का आग्रह किया है, ताकि अधिक से अधिक लाेग इसका लाभ उठा सकें.