यूपी के गाेंडा जिले में बाेलेराे गाड़ी के नहर में गिरने से 11 लाेगाें की दर्दनाक माैत हाे गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हाे गये और 1 बच्ची लापता है. गाड़ी में कुल 16 लाेग सवार थे.सुबह के समय फिसलन भरी सड़क पर ड्राइवर का नियंत्रण खाेने से यह भीषण हादसा हुआ. मृतकाें में 9 लाेग एक ही परिवार के थे. मरने वालाें में 6 महिलाएं, 2 पुरुष व 3 बच्चे शामिल हैं. दाे परिवार दाेस्ताें के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. बारिश के चलते सड़क पर फिसलन थी. इस सड़क पर अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से लाेगाें ने तड़प-तड़पकर दम ताेड़ा. स्थानीय निवासियाें ने कार के शीशे ताेड़कर लाेगाें काे बाहर निकाला. इस हादसे से दाेनाें परिवाराें पर दुःखाें का पहाड़ टूट पड़ा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी व मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा शाेक जताया. मृतकाें के परिजनाें काे पीएम माेदी ने केंद्र की ओर से 2-2 लाख व सीएम याेगी ने यूपी सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपए देने की घाेषणा की.हादसे में ड्राइवर समेत 4 लाेग बच गए, जाे गंभीर रूप से जख्मी हैं.
उनका हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है. 10 साल की बच्ची लापता है, जिसे एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक उसकी तलाश में जुटी रही. हादसा इतना भयावह था गाड़ी नहर के गिरने के बाद एक भी शख्स बाहर नहीं निकल पाया. बारिश के चलते नहर में लबालब पानी था. नहर में गिरते ही गाड़ी पूरी तरह से डूब गई. उसके गेट लाॅक हाे गए. अंदर बैठे लाेग छटपटाते रहे.तड़प-तड़पकर उनकी माैत हाे गई. मृतकाें में सीहागांव निवासी प्रह्लाद की पत्नी बीना (44 वर्ष), दाे बेटियां काजल (22 वर्ष) व महक उर्फ रिंकी (14 वर्ष), प्रह्लाद के भाई रामकरण (36 वर्ष), रामकरण की पत्नी अनसुइया (34 वर्ष), बेटा शुभ (7 वर्ष), बेटी साैम्या (9 वर्ष), प्रह्लाद के सबसे छाेटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35 वर्ष) और बेटा अमित (14 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, रामरूप की एक बेटी रचना (10 वर्ष) लापता है. इसके अलावा प्रह्लाद के पड़ाेसी रामललन वर्मा की पत्नी संजू (26 वर्ष) और बहन गुड़िया उर्फ अंजू (20 वर्ष) की भी माैत हाे गई.