बिहार में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में एक डीजे पिकअप वैन के सड़क किनारे गड्डे में पलट जाने से 5 श्रद्धालुओं की माैत हाे गई तथा 2 अन्य घायल हाे गए. भागलपुर के जिलाधिकारी डाॅ. नवल किशाेर चाैधरी ने साेमवार काे बताया कि पिकअप वैन में सवार 9 श्रद्धालु देर रात काे सुल्तानगंज से जल लेकर बांका जिले के ज्येष्ठनाथ धाम मंदिर जा रहे थे, तभी रास्ते में महंथ बाबा स्थान के पास सड़क पर बिछे बिजली के तार के संपर्क में पिकअप वैन आ गया. उन्हाेंने बताया कि बिजली के झटके से गाड़ी के चालक द्वारा अपना नियंत्रण खाे देने की वजह से पिकअप वैन सड़क किनारे गड्डे में पलट गया. इस घटना में 5 श्रद्धालुओं की माैत दब कर हाे गई, जबकि अन्य दाे घायल हाे गए. घायल श्रद्धालुओं काे शाहकुंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ह