पिकअप वैन के पलटने से 5 श्रद्धालुओं की माैत

05 Aug 2025 22:33:25
 
 

Accident 
 
बिहार में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में एक डीजे पिकअप वैन के सड़क किनारे गड्डे में पलट जाने से 5 श्रद्धालुओं की माैत हाे गई तथा 2 अन्य घायल हाे गए. भागलपुर के जिलाधिकारी डाॅ. नवल किशाेर चाैधरी ने साेमवार काे बताया कि पिकअप वैन में सवार 9 श्रद्धालु देर रात काे सुल्तानगंज से जल लेकर बांका जिले के ज्येष्ठनाथ धाम मंदिर जा रहे थे, तभी रास्ते में महंथ बाबा स्थान के पास सड़क पर बिछे बिजली के तार के संपर्क में पिकअप वैन आ गया. उन्हाेंने बताया कि बिजली के झटके से गाड़ी के चालक द्वारा अपना नियंत्रण खाे देने की वजह से पिकअप वैन सड़क किनारे गड्डे में पलट गया. इस घटना में 5 श्रद्धालुओं की माैत दब कर हाे गई, जबकि अन्य दाे घायल हाे गए. घायल श्रद्धालुओं काे शाहकुंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ह
 
 
Powered By Sangraha 9.0