एंडरसन-तेंडुलकर ट्राॅफी के तहत लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए 5 मैचाें की टेस्ट सीरीज के आखिरी राेमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड काे 6 रनाें से हराकर सीरीज 2-2 बराबर कर ली है. साेमवार काे इंग्लैंड की टीम 336/6 के स्काेर से आगे खेलने के लिए उतरी. रविवार काे नाबाद रहे बल्लेबाज जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे.भारत काे आखिरी दिन जीत के लिए आखिरी दिन 4 विकेट की दरकार थी.भारतीय तेज गेंदबाज माेहम्मद सिराज ने 5वें दिन सुबह पहले जैमी स्मिथ (2 रन) फिर जेमी ओवरटन (9 रन) काे जल्द पवेलियन भेजकर भारतीय प्रशंसकाें की धड़कन बढ़ा दी. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जाेश टंग काे बाेल्ड कर दिया. जाेश टंग बिना खाता खाेले पवेलिटन लाैटे.इसके बाद चाेटिल क्रिस वाेक्स एक हाथ से बल्लेबाजी के लिए करने उतरे.
उन्हाेंने गस एटकिंसन के साथ मुकाबले काे आगे बढ़ाया, लेकिन टीम काे जीत दिलाने में नाकाम रहे. इंग्लैंड काे 5वें टेस्ट में 6 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. माेहम्मद सिराज ने दूसरी इनिंग में 5 विकेट चटकाए. इससे पहले भारत-इंग्लैंड के बीच द ओवल में 5वां टेस्ट का चाैथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. बारिश से पहले मैच कानिर्धारित समय से पहले राेकना पड़ा. चाैथे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्काेर 6 विकेट पर 339 रन था.चाैथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से की थी. पहले सत्र में इंग्लैंड ने बेन डकेट और ओली पाेप का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया. इसके बाद जाे रूट और हैरी ब्रूक ने चाैथे विकेट के लिए 195 रन की पार्टनरशिप कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी. इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई थी. यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनाें की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्काेर 396 रनाें तक पहुंचाया था.