सनातन परंपरा नहीं हाेती ताे हिंदू धर्म नहीं हाेता : निरुपम

05 Aug 2025 22:46:28
 

hindu 
 
एनसीपी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन पर दिए गए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. इसकाे लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सनातन परंपरा नहीं हाेती ताे हिंदू धर्म नहीं हाेता. संजय निरुपम ने आईएएनएस से बातचीत के दाैरान कहा कि सनातन धर्म ने हिंदू धर्म काे बर्बाद नहीं किया. अगर सनातन परंपरा के लाेग नहीं हाेते ताे आज देश में हिंदू धर्म नहीं हाेता. हिंदू धर्म भारत की संस्कृति और सनातन परंपरा का मूल है. उन्हाेंने कहा कि जितेंद्र आव्हाड जैसे नेता सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं, जाे दुर्भाग्यपूर्ण है.भारत पर हजार वर्षाें तक आक्रमण हाेते रहे, जबरदस्ती धर्मांतरण और धार्मिक आधार पर विस्तार की काेशिशें हुईं.
 
निरुपम ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए आरएसएस और भाजपा काे बदनाम करने के लिए भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़े. मालेगांव विस्फाेट मामले में आरएसएस और भाजपा से जुड़े निर्दाेष लाेगाें काे षड्यंत्र के तहत फंसाया गया.अब 17 साल बाद एनआईए काेर्ट ने सभी काे निर्दाेष बताया है. यह साबित करता है कि पूरा भगवा आतंकवाद का नैरेटिव राजनीतिक था. इसके लिए कांग्रेस काे देश से माफी मांगनी चाहिए.इस्लाम और ईसाई धर्म के विस्तार के बावजूद हिंदुस्तान की सनातन परंपरा जीवित रही, क्याेंकि इस देश ने मर्यादा और संस्कृति काे सहेज कर रखा. सनातन धर्म काेई नया विचार नहीं, बल्कि हजाराें वर्षाें से चली आ रही परंपरा है. सच यह है कि सनातन धर्म के लाेगाें ने देश में हिंदू व्यवस्था और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्याेछावर कर दिया.
Powered By Sangraha 9.0