बिवा दक्षिण हाॅन्शू जापान में ्नयाेटाे से सात मील उत्तरपूर्व स्थित एक झील है, जाे 40 मील लंबी और सात मील चाैड़ी है. इसका क्षेत्रफल 180 वर्ग मील है. यह जापान की सबसे बड़ी तथा सुंदर झील है. झील से एक नहर ्नयाेटाे तक निकाली गई है, जहां पर जलविद्युत उत्पन्न की जाती है.