संदीप आर्य भूटान में भारत के नए राजदूत नियुक्त

06 Aug 2025 14:52:49
 

bhutan 
संदीप आर्य काे भूटान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार काे एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. आर्य भारतीय विदेश सेवा के 1994 बैच के अधिकारी हैं. वह अभी वियतनाम में भारत के राजदूत हैं. उन्हें वर्ष 2022 में वियतनाम का राजदूत नियुक्त किया गया था. आर्य काे सुधाकर दलेला की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है. मंत्रालय के अनुसार आर्य के शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है.
 
Powered By Sangraha 9.0