‘कॉसमॉस' केस्मॉल फाइनेंस विभाग का स्थापना दिवस संपन्न

06 Aug 2025 15:07:23

vfdf
पुणे, 5 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

कॉसमॉसस बैंक के स्मॉल फाइनेंस विभाग की स्थापना हुए 1 अगस्त को एक साल पूरा हो गया है. पहले स्थापना दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में ग्राहकों को थ्री-व्हीलर के लिए कर्ज मंजूर करते हुए प्रत्यक्ष वाहन वितरित किए गए. इसके लिए टीवीएस मोटर्स के साथ समझौता किया गया है. इसके अलावा अन्य ग्राहकों को कर्ज मंजूरीपत्र दिया गया. पिछले साल के दौरान 530 लघु उद्यमियों को कर्ज उपलब्ध किया गया. बैंक के इस विभाग को लघु उद्यमियों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. स्मॉल फाइनेंस बिजनेस विभाग के पहले स्थापना दिवस पर बैंक के अध्यक्ष एडवोकेट प्रल्हाद कोकरे, निदेशक अजित गिजरे, प्रबंध निदेशक अपेक्षिता ठिपसे और इस विभाग के महाप्रबंधक उमेश बेल्हे उपस्थित थे.  
Powered By Sangraha 9.0