15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक

06 Aug 2025 14:50:09
 

DL 
 
दिल्ली में 15 अगस्त से ठीक पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अभी से शुरू हाे गई है. इस बीच चाैंकाने वाला मामला सामने आया है. लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने माॅक ड्रिल के दाैरान डमी बम के साथ लाल किले के अंदर पहुंच गई. सुरक्षा में चूक की वजह से ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियाें काे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.डीसीपी राजा बांठिया ने सिक्याेरिटी काे दुरुस्त करने का आदेश दिया था. 15 अगस्त से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए ड्रिल की गई थी. इसी दाैरान पुलिसकर्मी डमी बम लाल किले में लेकर पहुंच गए. प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबाेधन के कारण लाल किला आतंकियाें के निशाने पर रहता है, जिससे सुरक्षा में चूक गंभीर मामला है. सस्पेंड पुलिसकर्मियाें के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है.
 
अहम बात यह भी है कि साेमवार (4 अगस्त) काे 5 बांग्लादेशी अवैध रूप से लाल किले में घुसने की काेशिश करते हुए पकड़े गए थे. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकाें काे डिटेंशन सेंटर भेज दिया है. अब 15 अगस्त काे देखते हुए लाल किला की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है.पुलिस ने आसमान में भी बढ़ाई सख्ती दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणाें से 16 अगस्त तक राजधानी में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हाॅट एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्माें की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से पहले दिल्ली पुलिस इसकाे लेकर आदेश भी जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि पैरा-माेटर्स, हैंग- ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्राेलाइट एयरक्राफ्ट, रिमाेट से चलने वाले एयरक्राफ्ट्स पर 16 अगस्त तक बैन रहेगा. आदेश में सुरक्षा कारणाें का हवाला दिया गया है.
Powered By Sangraha 9.0