ओवल टेस्ट में भारत की इंग्लैंड के ऊपर 6 रनाें की राेमांचक जीत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जब माेहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज गेंदबाज़ी कर रहे हाेते हैं ताे बताैर कप्तान उन्हें अधिक साेचने की जरूरत नहीं पड़ती.गिल ने कहा, ‘हमारे पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज़ हैं, जब यह दाेनाें गेंदबाजी करते हैं ताे कप्तानी आसान प्रतीत हाेने लग जाती है. दाेनाें गेंद काे भरपूर हरकत कराते हैं. जिस तरह से दाेनाें ने गेंदबाजी की वह काबिले-तारीफ है. विशेषकर जिस तरह से सिराज ने हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की काेशिश की, हर कप्तान अपनी टीम में उनके जैसा गेंदबाज चाहता है.’ अंतिम दिन इंग्लैंड काे जीत के लिए 35 रन जबकि भारत काे जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे. ओवरकास्ट परिस्थितियाें में सिराज और प्रसिद्ध दाेनाें काे गेंद से भरपूर मदद प्राप्त हाे रही थी और सिराज के तीन और प्रसिद्ध काे एक सफलता की बदाैलत भारत ने इंग्लैंड काे जीत से 6 रन दूर रख दिया.