हम पसंद से दाेस्त, नियति से साझेदार : पीएम माेदी

06 Aug 2025 14:51:39
 
 

PM 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने मंगलवार काे भारत दाैरे पर आए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्काेस जूनियर से राजधानी नई दिल्ली में मुलाकात की. साथ ही गर्मजाेशी के साथ उनका स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दाेनाें नेताओं के बीच दाेस्ताना और गहरे रिश्ताें काे आगे बढ़ाने के लिए बातचीत हुई.विदेश मंत्रालय ने साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर पाेस्ट कर कहा कि भारत और फिलीपींस के बीच सभ्यता, इतिहास और लाेगाें के बीच मजबूत जुड़ाव पर आधारित पुराने रिश्ते हैं. दाेनाें नेताओं के बीच हाे रही बातचीत का उद्देश्य दाेनाें देशाें की दाेस्ती और आपसी सहयाेग काे और मजबूत करना है. इस मुलाकात से उम्मीद की जा रही है कि भारत और फिलीपींस के संबंध और भी मजबूत हाेंगे और कई अहम क्षेत्राें में सहयाेग बढ़ेगा.
 
प्रधानमंत्री माेदी ने कहा है कि भारत और फिलीपींस अपनी मर्जी से दाेस्त हैं और उनकी दाेस्ती नियति से जुड़ी है. उन्हाेंने कहा कि हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक दाेनाें देशाें काे साझा मूल्य जाेड़ते हैं. यह दाेस्ती केवल पुरानी नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी एक मजबूत वादा है. पीएम माेदी ने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पाॅलिसी और महासागर विजन में फिलीपींस एक महत्वपूर्ण साझेदार है. दाेनाें देश इंडाे-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और नियमाें पर आधारित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं. वे अंतरराष्ट्रीय कानूनाें के अनुसार नाैवहन की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं. अगले साल फिलीपींस आसियान का अध्यक्ष हाेगा, जिसके सफल संचालन के लिए भारत पूरी मदद देगा.
Powered By Sangraha 9.0