रेलवे बाेर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने रेल प्राेजे्नटाें की समीक्षा की, सुरक्षा पर जाेर

06 Aug 2025 15:04:36
 

railway 
 
रेलवे बाेर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सतीश कुमार ने साेमवार काे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मध्य और पश्चिम रेलवे की रेल परियाेजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दाैरान उन्हाेंने यात्री सुविधाओं काे बढ़ाने, क्षमता वृद्धि करने और सभी चल रहे कार्याें काे शीघ्र पूरा करने पर जाेर दिया. बैठक में सतीश कुमार ने 15 डिब्बाें वाली लाेकल ट्रेनाें के विस्तार जैसे तात्कालिक समाधानाें की समीक्षा की और उन्हें संताेषजनक पाया.उन्हाेंने संरक्षा पर पूर्ण और निरंतर ध्यान केंद्रित करने की बात दाेहराई और रिकाॅर्ड समय में खड़की व हडपसर स्टेशनाें के पुनर्विकास के लिए मध्य रेल के प्रयासाें की सराहना की. अध्यक्ष ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दाैरान कई महत्वपूर्ण निरीक्षण भी किए
Powered By Sangraha 9.0