कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

06 Aug 2025 15:10:38
bfbf


 पुणे, 5 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित 36वीं अखिल भारतीय महिला एवं पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप 22 से 25 जुलाई तक नासिक में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में पुणे शहर पूर्व विभाग के एथलीटों ने शानदार सफलता हासिल की. इस प्रतियोगिता में सोनाली तोडकर ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता. वह महिलाओं के लिए आयोजित पहली भारतीय डाक केसरी कुश्ती चैंपियनशिप में उपविजेता भी रहीं. इस शानदार सफलता के कारण उन्हें 36वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ एथलीट का सम्मान प्राप्त हुआ. इसी प्रतियोगिता में मनाली जाधव ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया और आर्म रेसलिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में प्रियंका पटोले ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता. इन सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह 31 जुलाई को पुणे जी.पी.ओ. में आयोजित किया गया था. पुणे विभाग के डाक सेवा निदेशक अभिजीत बनसोडे उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें हर संभव सहयोग का ओशासन दिया. कार्यक्रम में, सभी खिलाड़ियों को पुणे शहर पूर्व मंडल वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक समीर महाजन द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया. रेलवे डाक सेवा अधीक्षक बी.पी.एरंडे, जीपीओ के वरिष्ठ पोस्टमास्टर प्रमोद भोसले और पुणे प्रधान कार्यालय के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे.  
Powered By Sangraha 9.0