एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से की मुलाकात

07 Aug 2025 12:05:04
 

CM 
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुधवार काे नई दिल्ली दाैरे पर हैं. पिछले हफ्ते उन्हाेंने दाैरा किया था. वे फिर से पहुंच गए. ख़ासकर तब जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी बुधवार से तीन दिन के नई दिल्ली दाैरे पर हैं. शिंदे का अचानक दाैरा राज्य की राजनीति में तरहतरह की अटकलाें का कारण बन रहा है.नई दिल्ली पहुंचने के बाद एकनाथ शिंदे ने सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की. उन्हाेंने स्थानीय निकाय चुनावाें समेत कई मुद्दाें पर उनसे चर्चा की. शाह से मुलाकात के बादत्रकाराें से बात करते हुए उन्हाेंने कहा, इस समय संसद सत्र चल रहा है, इसलिए सद्भावना के ताैर पर मैंने सभी सांसदाें के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.ैंने सांसदाें के कुछ मुद्दे उनके सामने रखे.मैं पिछले हफ्ते भी यहां आया था. तब शाह से मुलाकात नहीं हुई थी. बुधवार काे मुलाकात हुई.
Powered By Sangraha 9.0