अब हिमाचल के किन्नाैर में बादल फटा; 2 की माैत

07 Aug 2025 11:42:07
 

HP 
 
उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल के किन्नाैर में बाद फटा है.पहाड़ से आए सैलाब में 2 पुल बह जाने की घटना हुई है. इस घटना में अब तक 2 की माैत हाे गई है ताे कई लाेग लापता बताये जा रहे है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस दल ने 450 से ज्यादा यात्रियाें काे बचा लिया है. इलाके मे 500 से अधिक सड़कें बंद हाे गई है. इस दुर्घटना में अब तक 2000 कराेड़ से ज्यादा का नुकसान हाे गया है.
Powered By Sangraha 9.0