ऋषभ पंत ने छात्रा की काॅलेज फीस में मदद की

07 Aug 2025 11:46:35
 
 

Pant 
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कर्नाटक के बागलकाेट जिले की एक आर्थिक रूप से संघर्षरत छात्रा की मदद की है, जिससे वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके. विकेटकीपर-बल्लेबाज के इस नेक काम की व्यापक सराहना हाे रही है.बिलागी तालुक के रबकवी गांव की रहने वाली ज्याेति कनबुर मथ ने अपने प्री-यूनिवर्सिटी काेर्स (पीयूसी) में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (बीसीए) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया था. हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण, उनका परिवार काॅलेज की फीस का भुगतान करने में असमर्थ था.आर्थिक सहायता प्राप्त करने के प्रयास में, ज्याेति के परिवार ने अनिल नाम के एक स्थानीय शुभचिंतक से संपर्क किया, जिन्हाेंने क्रिकेट से जुड़े अपने संपर्काें के माध्यम से उनसे संपर्क किया. यह अपील अंतत: ऋषभ पंत तक पहुंची, जिन्हाेंने तुरंत काॅलेज काे 40,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, जिससे ज्याेति के दाखिले का रास्ता साफ हाे गया.पंत काे लिखे एक आभार पत्र में,ज्याेति ने अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया.
 
उन्हाेंने लिखा, ‘मैं बीसीए करना चाहती थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण, मेरे माता-पिता ने हमारे गांव के ही अनिल से संपर्क किया और पूछा कि क्या काेई छात्रवृत्ति या आर्थिक मदद उपलब्ध है. फिर अनिल ने अपने दाेस्त अक्षय से संपर्क किया, जाे बेंगलुरु में रहता है.अक्षय ने मेरी स्थिति से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत काे अवगत कराया.’ऋषभ पंत ने 40,000 रुपये ट्रांसफर किए ताकि मैं बीसीए कर सकूं . मैं ऋषभ पंत की बहुतआभारी हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह उन्हें अच्छी सेहत प्रदान करें. मैं अनिल अन्ना और अक्षय नाइक सर की भी आभारी हूं. मैं उनकी मदद काे कभी नहीं भूलूंगी. काॅलेज प्रबंधन ने भी पंत काे उनके समय पर दिए गए सहयाेग के लिए एक प्रशंसा पत्र जारी किया.27 वर्षीय पंत काे हाल ही में भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. मैनचेस्टर टेस्ट के दाैरान लगी चाेट के कारण पिछली टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी कम हाे गई थी.
Powered By Sangraha 9.0