पुणे, 8 अगस्त (आ.प्र.) मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का उपयोग समय की आवश्यकता बन चुका है. इस दिशा में ब्रेन मैटर नामक नया डिजिटल एप एक अहम कदम है, जिसका लाभ विशेष रूप से मानसिक रोग विशेषज्ञों और विद्यार्थियों को उठाना चाहिए. यह अपील ज्येष्ठ मनोचिकित्सक एवं वरिष्ठ अभिनेता डॉ. मोहन आगाशे ने किया. वे संगीता जोशी द्वारा विकसित ब्रेन मैटर एप के लोकार्पण (3 अगस्त) अवसर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर मंच पर डॉ. विद्याधर वाटवे (पूर्व अध्यक्ष, भारतीय मनोचिकित्सा सोसायटी), डॉ. सतीश जोशी और संगीता जोशी उपस्थित थे. डॉ. मोहन आगाशे ने कहा कि मानसिक उपचारों में तकनीकी सहायता पूरक रूप से लाभकारी हो सकती है. ब्रेन मैटर ऐप को जोशी परिवार ने गहन विचार और मेहनत से तैयार किया है. संगीता जोशी ने एप के बारे में बताते हुए कहा कि मानसिक चिकित्सा एक जटिल और दीर्घकालिक प्रक्रिया है. ऐसे में एक डॉक्टर के लिए रोगी की जांच, पूर्व इतिहास, निरीक्षण, दवाइयां, फॉलोअप नोट्स, परीक्षण रिपोर्ट्स जैसी जानकारी संभालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.कार्यक्रम का संचालन अमोल भगत ने किया.