‌‘मिसेज अग्र सखी फैशन शो' में महिलाओं ने रैंप वॉक कर दिल जीता

09 Aug 2025 14:57:15
bfbf
 


 पुणे, 8 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सावन के पावन पर्व पर अग्र सखी मंच द्वारा आयोजित ‌‘मिसेज अग्र सखी फैशन शो' एक शानदार और यादगार आयोजन के रूप में हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 4 अगस्त को, सदाशिव पेठ स्थित फड़के हॉल में किया गया था. इस विशेष मौके पर 150 से अधिक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. 25 से 55 वर्ष की उम्र की महिलाओं ने आत्मवेिशास और आकर्षण से भरपूर रैंप वॉक कर दर्शकों का दिल जीत लिया. फैशन शो को जज करने के लिए मिस यूएई उन्नति अग्रवाल और हार्मोनी डांस एंड म्यूजिक इंस्टीट्यूट यूएई की फाउंडर आरती भरत अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था. अग्र सखी मंच की कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया और भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम की उत्कृष्ट व्यवस्था, आकर्षक प्रस्तुतियों और सुनियोजित संचालन की सभी ने खूब सराहना की. फैशन शो की विजेता प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, साथ ही शो की जज उन्नती अग्रवाल द्वारा उन्हें रैंप वॉक, आत्मवेिशास के साथ प्रस्तुति देना और मंच पर प्रभावशाली ढंग से बोलने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया. अग्र सखी मंच का हिस्सा बनने के लिए रोहिणी अग्रवाल को 9922088207 पर संपर्क किया जा सकता हैं. अग्र सखी मंच, पुणे अग्रवाल महिलाओं का एक सशक्त संगठन है, जिसकी स्थापना अंजली अग्रवाल ने 2011 में की थी. वर्तमान में इसके 300 से ज्यादा मेंबर्स हैं. मंच हर माह सामाजिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को संगठित व प्रेरित करता है.
Powered By Sangraha 9.0