एलआईसी ने सरकार को दिया 7,324 करोड रूपये का डिविडेंड

01 Sep 2025 14:42:45

bfbf
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आ. प्र.)

पब्लिक सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने बीते फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए केंद्र सरकार के खजाने में डिविडेंड जमा कराया है. एलआईसी का यह डिविडेंड भुगतान 7,324.34 करोड़ रुपये का है, जिसका चेक शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा गया. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एलआईसी ने 26 अगस्त, 2025 को हुई अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में डिविडेंड को मंजूरी दी थी.एलआईसी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आर दोरईस्वामी ने वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू और संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार गोयल और बीमा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वित्त मंत्री को डिविडेंड चेक दिया. भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.80 फीसदी गिरावट के साथ 853.70 रुपये के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 538984 करोड़ रुपये है. एलआईसी का एसेट बेस 31 मार्च, 2025 तक 56.23 लाख करोड़ रुपये था. कंपनी जीवन बीमा मार्केट लीडर बनी हुई है.  
Powered By Sangraha 9.0