शैलेश काले पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष बने

10 Sep 2025 15:00:20

nhfgngf  
पुणे, 9 सितंबर (आ.प्र.)

 पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष पद पर शैलेश काले (दैनिक आज का आनंद), कार्यवाह पद पर पांडुरंग सांडभोर (दैनिक पुढारी) और कोषाध्यक्ष पद पर सुनीत भावे (दैनिक महाराष्ट्र टाइम्स) का सोमवार (8 सितंबर) को निर्विरोध चयन किया गया. पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान के ट्रस्टी पद के लिए 22 अगस्त को चुनाव संपन्न हुआ था. इस चुनाव में एड. प्रताप परदेशी ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई. इसके बाद सोमवार को हुई बैठक में नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया. प्रतिष्ठान के वेिशस्त पद पर पहले ही विठ्ठल जाधव (सामना), राजेंद्र पाटिल (सार्वमत), अंजली खमितकर (प्रभात) तथा पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष ब्रजमोहन पाटिल (सकाल) का चयन हुआ है. नई वेिशस्त मंडली की पदाधिकारी चयन सभा सोमवार (8 सितम्बर) को शैलेश काले की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस अवसर पर निवर्तमान कार्यवाह डॉ. गजेंद्र बडे भी उपस्थित रहे.  
Powered By Sangraha 9.0