चाकण, 9 सितंबर (आ.प्र.) दिलीप सोनिगरा ज्वेलर्स स्वर्ण पेढ़ी के नए शोरूम का उद्घाटन मातोश्री मोहिनीबेन पनराजजी सोनिगरा के पावन हाथों से धूमधाम से संपन्न हुआ्. इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री रिंकू राजगुरु (‘सैराट' फेम आर्ची) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. उन्होंने पेढ़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, दिलीप सोनिगरा ज्वेलर्स केवल एक पेढ़ी नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखनेवाली पेढ़ी है. सोने के आभूषण महिलाओं के लिए एक स्नेहमयी स्थान है. दिलीप सोनिगरा ज्वेलर्स एक ऐसी पेढ़ी है जो महिलाओं के लिए एक उचित स्थान का एहसास कराती है, यह पेढ़ी की सफलता की स्वीकृति है. कार्यक्रम में विधायक बाबाजी काले, ए.एम. दिलीप मोहिते पाटिल, प्रवीण करपे, हनुमंत कड, अप्पासाहेब बारणे, बालासाहेब नाणेकर, पेढ़ी के युवा निदेशक करण सोनिगरा ने स्वागत एवं परिचय कराया. दिलीप सोनिगरा, रसीला सोनिगरा, जीतेंद्र सोनिगरा, वर्षा सोनिगरा तथा प्रवीण सोनिगरा एवं अरविंद सोनिगरा ने सभी मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया. दर्शन सोनिगरा ने योजना की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन आनंद क्षेमकल्याणी ने किया तथा संचालन ओम राउत ने किया.