बाढ़ग्रस्त राज्याें काे 3100 कराेड़ देने की घाेषणा

10 Sep 2025 16:57:30
 

Flood 
 
केंद्र द्वारा बाढ़ग्रस्त हिमाचल काे 1500 व पंजाब काे 1600 कराेड़ देने की घाेषणा की. पीएम माेदी ने मंगलवार काे हवाई सर्वेक्षण के बाद हिमाचल व पंजाब के बाढ़ प्रभाविताें काे राहत पैकेज देने की घाेषणा की. इसके अलावा मृतकाें के परिजनाें काे 2-2 लाख तथा घायलाें काे 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.पीएम माेदी राहत कार्य में जुटी टीमाें व एनडीआरएफ के जवानाें से मुलाकातकर उनका हाैसला भी बढ़ाया. पीएम माेदी हेलिकाॅप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया.इसके बाद धर्मशाला में आपदा काे लेकर एक बैठक की, जिसमें अधिकारियाें ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें नुकसान की जानकारी दी. इस दाैरान उन्हाेंने 1500 कराेड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने काऐलान किया. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी.
 
मृतकाें के परिजनाें काे 2-2 लाख रुपए और घायलाें काे 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.मीटिंग में मुख्यमंत्री सुक्खू भी बैठक में माैजूद रहे. इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंडी, कुल्लू और चंबा जिले के 18 प्रभावित लाेगाें से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी.दाेपहर बाद पीएम पंजाब के लिए रवाना हाे गए थे. गुरदासपुर में वह बाढ़ से प्रभावित लाेगाें से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं.पंजाब की आप सरकार ने केंद्र से 80 हजार कराेड़ रुपए की मांग की है. वहीं हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा कि स्पेशल रिलीफ पैकेज दिया जाए.
Powered By Sangraha 9.0