हिमाचल के कुल्लू में भूस्खलन: 5 की माैत

10 Sep 2025 16:55:06
 
 

Kullu 
 
राजस्थान में इस मानसून सीजन राज्य के इतिहास की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश 693.1 एमएम हुई है. 108 साल पहले 1917 में 844.2 एमएम बारिश दर्ज हुई थी. अब तक राज्य के 63% बांध फुल हाे चुके हैं. बीते तीन महीने की बात करें ताे जून में 125.3 एमएम, जुलाई में 290 एमएम और अगस्त में 184 एमएम बारिश रिकाॅर्ड हुई. हिमाचल के कुल्लू में साेमवार देर रात एक घर पर लैंडस्लाइड हुई. इसमें एक ही परिवार के 8 लाेग दब गए. जिनमें से 5 लाेगाें की माैत हाे गई. 3 लाेग बचाए गए हैं, एक की तलाश जारी है.
 
यूपी में गंगा, यमुना समेत सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं.हथिनी कुंड बैराज से पानी छाेड़े जाने के बाद मथुरा के वृंदावन में हालात बिगड़ गए हैं. 50% इलाका बाढ़ प्रभावित है. राधा वल्लभ मंदिर में पानी भर गया. वृंदावन का परिक्रमा मार्ग पूरी तरह डूब चुका है. बांके बिहारी मंदिर से यमुना की दूरी 600 मीटरहै, लेकिन अब महज 100 मीटर रह गई. वर्तमान में प्रदेश में लगभग 48 जिले बाढ़ की चपेट में है. गुजरात के अहमदाबाद में साेमवार रात बाइक सवार कपल पानी भरी सड़क से गुजर रहा था. रास्ते में गड्डे में करंट का तार था, जिसकी चपेट में आने से दाेनाें की माैत हाे गई.
Powered By Sangraha 9.0