राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए 4 अहम फैसले

10 Sep 2025 23:03:25
 
 
 
mantri
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 4 अहम फैसले लिए गए हैं. इसमें किसानाें काे राहत देते हुए लिफ्ट सिंचाई याेजनाओं के लिए बिजली दराें में छूट बढ़ा दी गई है. अब यह छूट किसानाें काे मार्च 2027 तक मिलेगी.इसके साथ ही, राज्य सरकार ने छत्रपति संभाजीनगर और नागपुर मनपा काे भी ऋण स्वीकृत किया है. इसमें छत्रपति संभाजीनगर मनपा जलापूर्ति परियाेजनाओं के लिए, नागपुर मनपा सीवेज निपटान परियाेजनाओं के लिए और मीरा-भायंदर मनपा जलापूर्ति परियाेजनाओं के लिए ऋण जुटाएगा. इस माध्यम से मनपा काे धन उपलब्ध कराने के बजाय, राज्य सरकार ने इन मनपा काे हुडकाे से ऋण स्वीकृत किया है.इसमें छत्रपति संभाजीनगर मनपा काे 822 कराेड़, नागपुर मनपा काे 268 कराेड़ और मीरा- भायंदर मनपा काे 116 कराेड़ रुपये का ऋण लेने की मंजूरी दी गई है.
 
नगर विकास विभाग : शहरी संरचना विकास ऋण याेजना के अंतर्गत पहले चरण में हुडकाे से 2000 कराेड़ रुपये का ऋण लेने की स्वीकृति.छत्रपति संभाजीनगर मनपा की जलापूर्ति परियाेजना के लिए 822 कराेड़, नागपुर मनपा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की 4 सीवेज परियाेजनाओं के लिए 268 कराेड़ रुपये और मीरा भयंदर मनपा की जलापूर्ति परियाेजना के लिए 116 कराेड़ रुपये जुटाए जाएंगे.
 
राजस्व विभाग : भारत सरकार के सहायक खुफिया ब्यूराे के अधिकारियाें और कर्मचारियाें के लिए आवासीय क्वार्टराें के निर्माण के लिए रायगढ़ जिले के आसुडगांव (पनवेल) ब्लाॅक में सरकारी जंगल में 4 हेक्टेयर भूमि प्रदान करने की मंजूरी दी गयी है.
Powered By Sangraha 9.0