पुणे, 9 सितंबर (आ.प्र.) रूपाली राजेश येनपुरे ने महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (चक-डएढ) 2025 में सफलता प्राप्त कर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्रता हासिल की है. यह परीक्षा यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसे सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय द्वारा इस वर्ष 15 जून को आयोजित किया गया था. येनपुरे ने यह परीक्षा ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान विषय में उत्तीर्ण की है. वर्तमान में वे उल्हासनगर स्थित प्रिंसिपल के. एम. कुंदनानी फार्मेसी महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग में कार्यरत हैं. उनकी इस उपलब्धि पर संस्थान एवं परिवार में हर्ष का वातावरण है.