ट्रेड पाॅलिसी निष्पक्ष और सबके फायदे वाली हाे : जयशंकर

10 Sep 2025 16:56:23
 
 

Trade 
 
विदेश मंत्री एस जयशंकर साेमवार काे ब्रिक्स समिट की इमरजेंसी वर्चुअल समिट में शामिल हुए.इस दाैरान जयशंकर ने कहा- ट्रेड पाॅलिसी निष्पक्ष, पारदर्शी और सभी के फायदे वाली हाेनी चाहिए.अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बिना जयशंकर ने कहा कि दिक्कतें खड़ी करने और लेन-देन काे मुश्किल बनाने से काेई फायदा नहीं मिलेगा. व्यापार काे हमेशा सुगम बनाना चाहिए. वर्चुअल समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जनिपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा भी शामिल हुए. पहले बैठक में पीएम माेदी शामिल हाेने की खबर भी थी. इस समिट का मकसद अमेरिका की टैरिफ नीतियाें से पैदा हुई व्यापारिक चुनाैतियाें पर चर्चा करना था. अमेरिका ने भारत और ब्राजील जैसे देशाें पर 50% तक टैरिफ लगाया है. ब्र्निस 11 प्रमुख उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं वाले देशाें का एक समूह है.
Powered By Sangraha 9.0