पंजाब के 2000 से ज्यादा गांवाें में अभी भी बाढ़

11 Sep 2025 15:41:25
 

PJ 
 
पंजाब के सभी 23 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. 2000 से ज्यादा गांवाें में अभी भी बाढ़ का पानी भरा है. केंद्र ने पंजाब काे 1600 कराेड़ की मदद का ऐलान किया. जम्मू-कश्मीर में जम्मू घाटी की लाइफ लाइन माने जाने वाले जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बुधवार काे 16 दिन बाद ट्रैफिक के लिए खाेला गया. सड़क पर कई जगहाें पर लगातार लैंडस्लाइड के कारण इसे बंद रखा गया था. सबसे ज्यादा उदयपुर और रामबन जिलाें में नुकसान हुआ था. एनएच की बहाली से कश्मीर घाटी से फलाें और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति दाेबारा से शुरू हुई है. लद्दाख के सियाचिन बेस कैम्प में हिमस्खलन से 3 जवान शहीद हुए. हरियाणा में 9 सितंबर तक सामान्य से 46% ज्यादा बारिश हाे चुकी है. राज्य में औसतन 385.1 एमएम बारिश हाेती थी, जाे अब तक 563.8 एमएम हाे चुकी है. अब तक सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1080.8 एमएम दर्ज की गई है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0