अमेरिका के साथ व्यापार संबंधी बातचीत का जल्द निर्णय निकलेगा:पीएम माेदी

11 Sep 2025 15:33:23
 
 
 
 
PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने विश्वास जताया है कि अमेरिका के साथ व्यापार संबंधी बातचीत का जल्द निर्णय निकलेगा और वह भी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प से बातचीत के लिए उत्सुक है. प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प के साेशल मीडिया पर जारी एक पाेस्ट के जवाब में यह बात कही. माेदी ‘एक्स’ पर लिखा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं काे उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं काे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं. हम दाेनाें देशाें के लाेगाें के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे. ट्रम्प ने कहा, ‘मुझे यह घाेषणा करते हुए खुशी हाे रही है कि भारत और अमेरिका दाेनाें देशाें के बीच व्यापार बाधाओं काे दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0