सेना के नियंत्रण के बाद भी नेपाल में हिंसा

11 Sep 2025 15:58:36
 
 

Sena 
सेना के नियंत्रण के बाद भी बुधवार काे नेपाल में हिंसा जारी है.काठमांडू में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. तनाव के बीच कई शहराें में प्रदर्शन लगातार जारी की खबरें आ रही हैं.भारी अफरा-तफरी के बीच 500 कैदी जेलाें से फरार हाे चुके हैं इनमें कई बहुत ही खूंखार जैसे कैदी भी हैं. भारत में घुसपैठ की आशंका के चलते बाॅर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.बता दें कि तीसरे दिन भी कर्फ्यू लागू है. वहीं दूसरी ओर देश के शाेरूमाें और विभिन्न दुकानाें पर ताले लटके रहे. नेपाल की पूर्व सीजेआई सुशीला कार्की हाे सकती हैं अंतरिम प्रधानमंत्री! संसद, राष्ट्रपतिभवन तथा सुप्रीम काेर्ट की करीब 1 लाख से ज्यादा फाइलें जलकर खाक हाे चुकी हैं. बुधवार काे सेना प्रमुख मैदान में डटे हुए हैं और सड़काें पर आर्मी तैनात कर दिया है. प्रदर्शनकारियाें काे सख्त चेतावनी भी दी गई.
 
फिर भी कुछ इलाकाें में हिंसा अब भी जारी है. यह सब देखते हुए भारत ने सुरक्षा बढ़ा दी है. बुधवार काे दाेपहर तक करीब 27 उपद्रवियाें काे गिरफ्तार कर लिया है. हिंसक प्रदर्शन राेकने के लिए सेना ने मंगलवार रात 10 बजे से पूरे देश का कंट्राेल अपने हाथ में ले लिया है. इसके बाद भी कई इलाकाें में हिंसा जारी है.प्रदर्शनकारियाें ने मंगलवार शाम काे सुप्रीम काेर्ट में आग लगा दी थी, जिसके चलते 25 हजार से ज्यादा केस फाइलें राख में बदल गईं्. वहीं, आज सेना ने 27 उपद्रवियाें काे गिरफ्तार किया है. सेना का कहना है कि ये लाेग स्थिति का गलत फायदा उठाकर ताेड़फाेड़, अराजकता, लूटपाट, आगजनी और जान-माल काे नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 33.7 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं.
 
इसके अलावा 23 बंदूकें, मैगजीन और गाेलियाें सहित 31 अलग-अलग तरह के हथियार भी जब्त किए गए हैं. केपी शर्मा ओली पीएम पद से इस्तीफा देकर काठमांडू छाेड़ चुके है. यहां हिंसक प्रदर्शन में अब तक 23 लाेगाें की माैत हुई, जबकि 400 से ज्यादा लाेग घायल हैं. आंदाेलनकारियाें ने कल नेपाल के 3 प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खलान और पुष्प कमल दहल प्रचंड के घर में आग लगा दी. पूर्व पीएम झालानाथ खनाल के घर में आग लगाने से उनकी पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से जल गईं. उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी माैत हाे गई. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा काे उनके घर में घुसकर पीटा, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पाैडेल काे काठमांडू में उनके घर के पास दाैड़ा-दाैड़ाकर मारा.
 
Powered By Sangraha 9.0