वाेट चाेरी भाजपा सरकार की साेची-समझी साजिश

11 Sep 2025 15:40:05
 
 

vote 
कांग्रेस ने कहा है कि ‘वाेट चाेरी’ काे साेची-समझी साजिश के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है और यह काम भाजपा सरकार के स्तर पर किया जा रहा है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं.कांग्रेस के बिहार के प्रभारी कृष्णा अलावरु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता शकील अहमद ने पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके आराेप निराधार नहीं, बल्कि तथ्याें पर आधारित हैं.उन्हाेंने कहा कि सबसे पहले माेदी ने चुनाव आयाेग की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया है और इसमें सुप्रीम काेर्ट के चीफ जस्टिस काे हटाकर गृह मंत्री काे रखा गया है.
 
दूसरी बात कानून में ऐसा बदलाव किया गया है ताकि चुनाव आयाेग पर किसी तरह से काेई कार्रवाई न हाे सके.इसके अलावा, मतदाता सूची राेल में खेल किया गया है जिसकी सच्चाई पूरे देश के सामने रखी गई है. उनका यह भी आराेप है कि भाजपा चुनाव और मतगणना के दिन भी घपला करती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वाराणसी का लाेकसभा चुनाव था, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी कई राउंड तक जीतते हैं, लेकिन जब लाइव अपडेट बंद हाे जाता है ताे अंतिम समय में माेदी काे जिता दिया जाता है.कांग्रेस नेताओं ने कहा हमने पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जनता के अधिकाराें की रक्षा के लिए ‘वाेटर अधिकार यात्रा’ निकाली. चुनाव आयाेग ने पहचान के लिए 11 दस्तावेज मांगे हैं लेकिन आधार कार्ड काे उसमें शामिल नहीं किया गया है
Powered By Sangraha 9.0