विश्रांतवाड़ी, 11 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
विश्रांतवाड़ी की अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा खेल प्रेमियों के लिए दो बड़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इसमें ‘श्री अग्रसेन महाराज क्रिकेट कप-2025' और ‘श्री अग्रसेन महाराज बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025' शामिल हैं. इन प्रतियोगिताओं में बच्चे, महिलाएं और पुरुष सहित सभी आयु वर्गों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इन आयोजनों के माध्यम से ट्रस्ट का उद्देश्य समाज में खेल भावना के साथ-साथ आपसी सहयोग और सामुदायिक एकता को भी प्रोत्साहित करना है. श्री अग्रसेन महाराज क्रिकेट कप-2025 प्रतियोगिता (कल) शनिवार (13 सितंबर) और रविवार (14 सितंबर) को आयोजित की जाएगी. यह धानोरी की राजस्थान रॉयल क्रिकेट एकेडमी में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए गोपाल अग्रवाल : 9922002720 से संपर्क किया जा सकता है. क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद श्री अग्रसेन महाराज बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 का आयोजन शनिवार (20 सितंबर) और रविवार (21 सितंबर) को किया जाएगा. यह टूर्नामेंट टिंगरेनगर के लेन नं. 1 में स्थित वर्डेज बैडमिंटन एकेडमी में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इस प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए विशाल गोयल : 8310112952 से संपर्क किया जा सकता है. ट्रस्ट की ओर से सभी खेल-प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय रहते पंजीकरण कर प्रतियोगिता में भाग लें और इस खेल महोत्सव का हिस्सा बनें.