पंजाब रिलीफ कैम्प को क्षमता अनुसार मदद करने की नागरिकों से अपील

12 Sep 2025 14:30:39
n ffg
पुणे, 11 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अखिल नागरिक एकता मंच व गणेश पेठ स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरूसिंह सभा एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से, ज्योति होटल, कोंढवा चौक पर पंजाब रिलीफ कैम्प शुरू किया गया है. यह सेवा का अभियान सभी समाजों ने मिलकर शुरू किया है, ताकि पंजाब के 23 जिलों में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को अधिकतम मदद पहुंचाई जा सके. यह कैम्प 18 सितंबर तक रहेगा फिर भी लोगों ने मदद दी तो कैम्प कालावधि बढाया भी जा सकती है. पंजाब रिलीफ कैम्प के उद्घाटन में पुणे शहर के पूर्व महापौर, नगरसेवक, विभिन्न बड़ी संस्थाओं के ट्रस्टी और कई मान्यवर शामिल हुए. उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पुणे शहर में एक बेहतरीन शुरुआत है, जहां सभी समाज मिलकर भाईचारे के इस अभियान को चला रहे हैं. उन्होंने पुणेकरों से अपील की कि इस सेवा कार्य में अधिक से अधिक सहयोग देकर इसे सफल बनाएं. गणेश पेठ स्थित श्रीगुरूसिंग सभा के अध्यक्ष भोलासिंग अरोरा ने कहा कि, आइए, पुणे से पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद करें. सभी समाज के नागरिक पंजाब रिलीफ कैम्प में मदद दे रहे हैं. सभी का सहयोग भी अच्छा है. कैम्प 18 सितंबर तक रहेगा लेकिन लोगों ने अगर और भी मदद देने के इच्छा व्यक्त की तो कैम्प की कालावधि बढायी भी जाएगी. नागरिकों से अपील की जाती है कि, 50, 100, 500, 1000, 50,000 या लाख तक अपनी क्षमता अनुसार दान करें. अनाज, दवाइयां, कपड़े, कंबल, तिरपाल, तैयार भोजन सीधे ज्योति होटल, कोंढवा चौक पर जमा करें. अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें. भोलासिंग अरोरा (9890158815), रमिंदरसिंग राजपाल (9011047628).  
Powered By Sangraha 9.0