कैंप एजुकेशन द्वारा ‌‘शिक्षक गौरव' पुरस्कार

12 Sep 2025 14:18:35
vdvdv 
कैंप, 11 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर, कैंप एजुकेशन सोसायटी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आदर्श शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया. इसमें, गुरुवर्य गो. प्र. सोहोनी पुरस्कृत आदर्श शिक्षा पुरस्कार बालू मुकिंदा गावड़े (सहायक शिक्षक, विलु पूनावाला हाई स्कूल) को प्रदान किया गया. वहीं गुरुवर्य हरिभाऊ कुलकर्णी पुरस्कृत आदर्श प्राथमिक शिक्षक पुरस्कार सुरेखा चंद्रसेन जाधव (प्रधानाचार्य, प्राथमिक मराठी स्कूल) का मिला. यह पुरस्कार संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष वालचंद संचेती के हाथों प्रदान किए गये. इस अवसर पर प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे.
 
 
Powered By Sangraha 9.0