डैबाेलिम हवाईअड्डा, गाेवा के डैगालिम में स्थित है. गाेवा का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा हाेने की वजह से इसे गाेवा हवाईअड्डा भी कहते हैं. इसकी उड़ान पट्टी की लंबाई 11200 फीट है. यह गाेवा की राजधानी पणजी से 30 किमी दूर स्थित है. यहां से सबसे ज्यादा उड़ानें मुंबई के लिए चलती हैं.