परमिता त्रिपाठी कुवैत में भारत की राजदूत नियुक्त

13 Sep 2025 16:02:41
 

Jain 
 
भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी परमिता त्रिपाठी काे कुवैत में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश सेवा के 2001 बैच की अधिकारी त्रिपाठी अभी मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार उनके शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है. उन्हें डाॅ. आदर्श स्वाइका की जगह कुवैत का राजदूत बनाया गया है. अपने दाे दशक से भी लंबे कैरियर में त्रिपाठी विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान और संयुक्त राष्ट्र डेस्क पर भी काम कर चुकी हैं. उन्हाेंने ब्रुसेल्स और टाेक्याे में भी काम किया है. वह वर्ष 2017 में न्यूयार्क में भारत की उप महावाणिज्य दूत और वर्ष 2013 में सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायाेग में उप उच्चायुक्त रह चुकी हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0