मणिपुर में प्रधानमंत्री माेदी के दाैरे से पहले फिर बवाल

13 Sep 2025 16:28:11
 
 

Mani 
 
मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के दाैरे से पहले शुक्रवार काे बवाल मच गया. वे आज शनिवार काे मणिपुर का दाैरा करेंगे. इस बीच कई जगहाें पर आगजनी और ताेड़फाेड की घटनाएं हुई हैं. उपद्रवियाें ने पाेस्टर और बैनर फाड़ डाले हैं. गाैरतलब है कि मई 2023 में मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क उठी थी. अब उसके बाद जब पहली बार पीएम माेदी राज्य के दाैरे पर जा रहे; सुरक्षाव्यवस्था काे सख्त कर दिया गया है ताकि काेई अप्रिय घटना न घटे, पुलिस काे अलर्ट माेड पर रखा गया है.मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के संभावित दाैरे से पहले अज्ञात बदमाशाें द्वारा की गई ताेड़फाेड़ और सजावट काे हटाने के बाद झड़पें शुरू हाे गईं. पुलिस और सुरक्षाबलाें ने हालांकि काेई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
Powered By Sangraha 9.0