व्यापार हेतु फडणवीस व आयाेवा गवर्नर के बीच MOU

13 Sep 2025 16:24:28
 

MOU 
 
मुंबई में शुक्रवार काे एक औपचारिक समाराेह में आयाेवा के गवर्नर किम रेनाॅल्ड्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साझेदार राज्य के लिए एक समझाैता ज्ञापन (एमओयू) पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए, जिससे दाेनाें संस्थाओं के बीच सहयाेग के एक नए चरण का संकेत मिला.यह अनुबंध गवर्नर रेनाॅल्ड्स की भारत की व्यापार और निवेश यात्रा के दाैरान अंतिम रूप दिया गया, जिसमें आयाेवा के कृषि, शिक्षा और सरकारी क्षेत्राें से 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल था. इस सहयाेग में व्यावसायिक अधिकारियाें, व्यापार प्रतिनिधियाें और पारस्परिक विकास काे बढ़ावा देने के लिए समर्पित शैक्षिक संगठनाें ने भाग लिया.
 
आयाेवा काे भारत के सबसे गतिशील राज्याें में से एक, महाराष्ट्र के साथ साझेदारी पर गर्व है, गवर्नर किम रेनाॅल्ड्स नकहा. यह समझाैता एक प्रतीकात्मक संकेत से कहीं बढ़कर है यह नवाचार काे बढ़ावा देने, आर्थिक समृद्धि काे बढ़ावा देने और वैश्विक सहयाेग काे बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक प्रतिबद्धता है. साथ मिलकर काम करके, हम नए औद्याेगिक, शैक्षिक और कृषि अवसराें काे खाेल सकते हैं जिनसे हमारे दाेनाें क्षेत्राें काे लाभ हाेगा.मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, आयाेवा के साथ यह साझेदारी एक दूरदर्शी कदम है जाे कृषि, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और नवाचार में हमारी पूरक शक्तियाें काे एक साथ लाता है. यह एक व्यावहारिक राेडमैप है जाे हमारे किसानाें, छात्राें, उद्यमियाें काे जाेड़ेगा और व्यापार, अनुसंधान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए रास्ते खाेलेगा.
 
Powered By Sangraha 9.0