ड्रोन शो द्वारा पीएम मोदी को दी जाएंगी शुभकामनाएं

13 Sep 2025 15:21:23
 
 
vdvd

 पुणे, 12 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


देश के सफल प्रधानमंत्री और वैेिशक नेतृत्व नरेंद्र मोदी का अमृत महोत्सवी जन्मदिन 17 सितंबर को पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मनाया जा रहा है. उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 16 सितंबर को पुणे के एस.पी. कॉलेज मैदान में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ड्रोन शो के साथ ही दिव्यांग सहायता शिविर और संगीत रजनी का आयोजन किया जाएगा. ‌‘ज्योति से तेज की आरती' इस ड्रोन शो के माध्यम से पुणेकरों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को अमृत महोत्सवी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाएंगी, ऐसी जानकारी केंद्रीय सहकार और नागरी उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी. केंद्रीय मंत्री मोहोल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में थ्री-डी स्वरूप का यह ड्रोन शो 45 मिनट का होगा. इसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ पुणे के सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव बिंदुओं का दर्शन भी पुणेकरों को कराया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए ‌‘विकसित भारत' के संकल्प का अनुभव भी इस शो से कराया जाएगा. जब हजारों ड्रोन आकाश में उड़ान भरेंगे, तो पुणे के 3 से 4 किलोमीटर क्षेत्र में नागरिक यह शो देख सकेंगे. मोदीजी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हजारों ड्रोन पुणे के आकाश में अलग-अलग फॉर्मेशनों के जरिए विकसित भारत की यात्रा का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेंगे. इस अवसर पर 16 सितंबर को एस.पी. कॉलेज मैदान पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक दिव्यांगों के लिए सहायता शिविर आयोजित होगा, जिसमें 1200 से अधिक दिव्यांगों को 1750 से ज्यादा आवश्यक सामग्री नि:शुल्क वितरित की जाएगी. शिविर के बाद शाम 5 से रात 10 बजे तक प्रसिद्ध संगीतकार और गायक अवधूत गुप्ते का लाइव कॉन्सर्ट होगा. इसी दौरान रात 8 बजे ‌‘ज्योति से तेज की आरती' यह ऐतिहासिक ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा.  
 
शहर के 75 हजार से अधिक छात्र देंगे

प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं ! प्रधानमंत्री मोदी का अमृत महोत्सवी जन्मदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुणे के 75 हजार छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के जरिए शुभकामनाएं देंगे. इसमें पुणे शहर की विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा लिखे गए शुभकामना संदेश एकत्रित करके सीधे प्रधानमंत्री मोदी को भेजे जाएंगे, ऐसी जानकारी भी केंद्रीय मंत्री मोहोल ने दी है.  
Powered By Sangraha 9.0