सुप्रीम काेर्ट ने कंगना रनाैत काे फटकार लगाइ

13 Sep 2025 15:38:37
 
 

SC 
 
उच्चतम न्यायालय ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनाैत की उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्हाेंने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि की शिकायत रद्द करने की गुहार लगाई थी. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने रनाैत पर 2021 के किसान आंदाेलन में शामिल एक महिला के बारे आपत्तिजनक ट्वीट के बाद दर्ज मुकदमे में राहत देने से इनकार कर दिया. पीठ ने उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा, आपकी टिप्पणियाें के बारे में क्या? यह काेई साधारण री-ट्वीट नहीं था. आपने मसाला डाल दिया है.शीर्ष अदालत के सुनवाई से इनकार पर याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ले ली. पीठ ने उन्हें इसका सुझाव दिया था.
Powered By Sangraha 9.0