वेस्ट सिक्किम के यांगथांग के अपर रिंबी इलाके में शुक्रवार रात लैंडस्लाइड हुई. इसमें 4 लाेगाें की माैत हुई है. 3 लाेग लापता हैं. एक वीडियाे भी सामने आया है, जिसमें तेज धार नदी में फंसे लाेगाें का रेस्क्यू भी चल रहा है. यूपी के आगरा में यमुना में भारी बाढ़ से लाेगाें की दिनचर्या प्रभावित हाे रही है. यहां 25 काॅलाेनियां और 40 गांव में 2-5 फीट तक बाढ़ का पानी भरा है.ताजमहल के पीछे बना पार्क पूरी तरह से डूब गया. 5 हजार से ज्यादा लाेग रिलीफ कैंप में पहुंचाया गया है. हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक बारिश-बाढ़ के कारण 380 लाेगाें की माैत हाे चुकी है, 40 लापता हैं. सबसे ज्यादा 48 माैतें लैंडस्लाइड में वेस्ट सिक्किम के यांगथांग के अपर रिंबी इलाके में शुक्रवार रात लैंडस्लाइड हुई. इसमें 4 लाेगाें की माैत हुई है. 3 लाेग लापता हैं.
एक वीडियाे भी सामने आया है, जिसमें तेज धार नदी में फंसे लाेगाें का रेस्क्यू भी चल रहा है. यूपी के आगरा में यमुना में भारी बाढ़ से लाेगाें की दिनचर्या प्रभावित हाे रही है. यहां 25 काॅलाेनियां और 40 गांव में 2-5 फीट तक बाढ़ का पानी भरा है.ताजमहल के पीछे बना पार्क पूरी तरह से डूब गया. 5 हजार से ज्यादा लाेग रिलीफ कैंप में पहुंचाया गया है. हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक बारिश-बाढ़ के कारण 380 लाेगाें की माैत हाे चुकी है, 40 लापता हैं. सबसे ज्यादा 48 माैतें लैंडस्लाइड में गईं. बादल फटने से 17 की माैत हुई है.आज 3 नेशनल हाईवे समेत 500 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा के जलस्तर ने 14 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ा है. 2011 के बाद गंगा बैराज पर जलस्तर 115 मीटर पहुंचा, जिससे गंगा बैराज पर खतरे के निशान पर पहुंच गई. इसके कारण 16 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. 500 से ज्यादा परिवार बैराज से बिठूर जाने वाली सड़क पर पाॅलीथीन से तंबू बनाकर रहने काे मजबूर हैं.