आर्या नाइक ने राष्ट्रीय ताइ्नवांदाे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

13 Sep 2025 16:06:15
 
 

sports 
महाराष्ट्र के उभरती ताइक्वांडाे खिलाड़ी आर्या नाइक (ज़ीउस ताइक्वांडाे क्लब, पुणे) ने चाैथी सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडाे चैंपियनशिप (2025) में फ्रीस्टाइल व्यक्तिगत पूमसे वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.यह चैंपियनशिप 28 से 31 अगस्त 2025 तक ओडिशा के कटक स्थित जवाहरलाल नेहरू इंडाेर स्टेडियम में आयाेजित की गई थी. पदक समाराेह में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की उपस्थिति रही. इस चैंपियनशिप का आयाेजन ताइक्वांडाे इंडिया द्वारा विश्व ताइक्वांडाे के तत्वावधान में और भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की स्वीकृति से किया गया था.
Powered By Sangraha 9.0