एस.एम. जोशी हिंदी विद्यालय में शिक्षक दिवस संपन्न

13 Sep 2025 15:24:54

bfbfd 
पुणे, 12 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा द्वारा संचालित एस.एम.जोशी.हिंदी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर अविनाश कानगो (अध्यक्ष विद्यालय समिति), रविकिरण गलंगे (सचिव), नीलिमा वैद्य, विद्यालय की समन्वयक लक्ष्मी गिडवाणी, अनुराधा पवार, भूतपूर्व छात्र ललिता अकाटरे (रोटरी क्लब पदाधिकारी), केवल सोनिगरा, विद्यालय की प्रधानाचार्या रणबीर गौतम एवं पर्यवेक्षक आबा गायकवाड़ उपस्थित थे. विद्यालय की छात्रा अंजू जाट द्वारा कार्यक्रम का प्रस्ताविक किया गया. अतिथियों का स्वागत एवं परिचय विद्यालय की छात्रा रिया ठाकुर ने किया. इस वर्ष के विशेष उपलब्ध पुरस्कार से विद्यालय की प्रधानाचार्या गौतम तथा सुश्री पाटिल को सम्मानित किया गया. वहीं भूतपूर्व छात्र केवल सोनिगरा द्वारा दीर्घकालीन सेवा के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या रणबीर गौतम एवं अध्यापक और अध्यापिकाओं-आबा गायकवाड़, पोपट भोसले, रागिनी पाटिल, अनुजा मर्दे को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष अविनाश कानगो द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गईं तथा विद्यार्थियों को अध्यापकों द्वारा दिखाये गये मार्ग पर जीवन बिताने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन माधुरी जाधव तथा आभार अनुजा मर्दे ने व्यक्त किया.  
Powered By Sangraha 9.0