हर साल की तरह इस साल भी त्रिवेणी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, मोरवाड़ी (पिंपरी) में गणेश विसर्जन धूमधाम से मनाया गया. इस गणेशोत्सव की खास बात यह रही कि त्रिवेणी सोसायटी की सभी उम्र की महिलाओं ने मिलकर उत्साहपूर्वक अपनी लेजिम टीम बनाई. इस टीम में 12 साल से लेकर 50 साल तक की सभी उम्र की महिलाएं शामिल हैं. पिछले 3 सालों से सभी महिलाएं इसी जोश और अथक प्रयासों से इस परंपरा को निभा रही हैं.