आकुर्डी, 13 सितंबर (आ.प्र.) श्री ऑल इंडिया ेशेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस (मुंबई-पुणे पंचम जोन एवं राष्ट्रीय महिला शाखा) की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. समारोह ग.दि. माडगुलकर सभागृह, आकुर्डी में आयोजित किया गया था एवं इसमें महाराष्ट्र की नामांकित शैक्षणिक संस्थाओं और कुशल प्राचार्यों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया को राष्ट्रसंत आचार्य आनंद ऋषिजी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनको यह पुरस्कार उनके शैक्षणिक, सामाजिक और नवोन्मेषी कार्य के लिए प्रदान किया गया. प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को केवल करियर के लिए नहीं, बल्कि जीवन के लिए तैयार करने वाली शिक्षा देना ही हमारा लक्ष्य है. सूर्यदत्त में हम समस्या और संकटों को अवसर में बदलकर इनोवेशन करते हैं. रुकावटों में न उलझकर नए मार्ग खोजकर आगे बढ़ने पर हमारा वेिशास है. भारत को पुनः वेिश ज्ञानभूमि बनाने का हमारा सपना है. तब दृश्य ऐसा होगा कि भारतीय विद्यार्थी विदेश तो जाएंगे ही, लेकिन दुनिया भर के विद्यार्थी भारत आकर यहां की शिक्षा, संस्कार और संस्कृति आत्मसात करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय के कुलगुरु डॉ. सुरेश गोसावी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सर्व जीव मंगल प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. कल्याण गंगवाल, विशेष अतिथि के रूप में तेरापंथ समाज पिंपरी-चिंचवड़ के अध्यक्ष प्रकाश गादिया, दिलीप सोनिगरा ज्वेलर्स के अध्यक्ष दिलीप सोनिगरा और स्वानंद पिंपरीचिंचव ड अध्यक्षा शोभा बंब उपस्थित रहे. साथ ही समारोह में संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चोरडिया, पारस मोदी, डॉ. अशोक पगारिया, मनोहरलाल लोढ़ा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री नितिन चोपड़ा, महिला अध्यक्ष रुचिरा सुराणा, महिला महामंत्री रिचा जैन, युवा अध्यक्ष सागर साखला, मार्गदर्शक लता पगारिया, लता चोरडिया और कटारिया परिवार सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति, जैन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्र संचालन कीर्तनकार डॉ. ेशेता राठौड़ कटारिया ने किया, जबकि संयोजन नितिन बेदमुथा, प्रा. सुरेखा कटारिया, कल्पना कर्णावट, देवेंद्र पारख, प्रा. प्रकाश कटारिया, डॉ. ेशेता राठौड़ कटारिया, शलाका कटारिया और एड. शलाका कोठारी ने किया.