‌‘फ्यूएल एजुकेशन इंस्टीट्यूट' का पहला दीक्षांत समारोह आज होगा

14 Sep 2025 15:11:58

bfdbgf
 
पुणे, 13 सितंबर (आ.प्र.)

शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार सक्षमता के क्षेत्र में कार्यरत फ्यूएल एज्युकेशन इंस्टीट्यूट समूह के ‌‘फ्यूएल बिजनेस स्कूल' का पहला दीक्षांत समारोह रविवार, 14 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे, फॉरेस्ट ट्रेल, भूगांव, पुणे स्थित फ्यूएल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस वर्ष 200 छात्रों को सीएसआर छात्रवृत्ति और डिग्री प्रदान की जाएगी. इसकी जानकारी फ्यूएल एज्युकेशन इंस्टीट्यूट समूह के अध्यक्ष एवं सीईओ डॉ. केतन देशपांडे ने पत्रकार परिषद में दी. इस अवसर पर संस्थान के स्ट्रैटेजी एवं पार्टनरशिप उपाध्यक्ष सर्वेश कुबेरकर, ऑपरेशंस एवं मैनेजमेंट उपाध्यक्ष बाजीप्रभु देशपांडे तथा मुख्य प्रशासक कर्नल किरण कानडे उपस्थित रहे.  
Powered By Sangraha 9.0