राजस्थानी सेन मारू समाज नासिक द्वारा हाल ही में संपन्न कार्यकम में समाज के पूर्व अध्यक्ष और हमेशा समाज के कार्य में अग्रणी रहने वाले चंद्रकांत निर्वाण को ‘समाज भूषण' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश सिसोदिया, रमेश बनभेरू, प्रताप पवार, राजेंद्र टोकश्या सहित समाज के गणमान्य और समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.