पुणे, 15 सितंबर (आ.प्र.) शहर की और अग्रवाल समाज के प्रख्यात क्रिकेट क्लब डाउनटाउन ट्रॉफी कमेटी द्वारा डाउनटाउन ट्रॉफी क्रिकेट लीग सीजन 7 का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रिकेट लीग का आयोजन 14 नवंबर से 16 नवंबर को लोनावला के एसपीजे ग्राउंड में होगा. हाल ही में इस क्रिकेट लीग के लिए ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन खराड़ी के ड्रोम एरिना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. साथ ही इस क्रिकेट लीग में 8 टीमों में कुल 96 खिलाड़ी होंगे.इस टूर्नामेंट का टाइटल विद्येश टोटारेस के नेतृत्व वाली आर्चर्स वेल्थ द्वारा स्पांसर किया गया है, वहीं सचिन गर्ग के नेतृत्व वाली साहिल प्रॉपर्टीज एवं श्याम ग्लोबल महेंद्र पावरोल के नरेंद्र गोयल ने पॉवर्ड बाय एंड सिल्वर प्रायोजक के रूप में अपना समर्थन दिया है.
इस क्रिकेट लीग में शामिल होने वाली 8 टीमों में अनिल अग्रवाल की फिटनेस मंत्र; श्याम पी. गोयल की ट्रिया लीजेंड्स; अनूप गर्ग की एक्टिविटी चैंप्स; संजय गोयल और अमित गोयल की गोयल स्ट्राइकर्स; राकेश अग्रवाल की रॉयल स्ट्राइकर्स; आदित्य गुप्ता की जीबी स्मैशर्स; जीतेंद्र बंसल की लग्जरी लायंस; विजय अग्रवाल की एलीट स्ट्राइकर शामिल हैं. डाउनटाउन ट्रॉफी कमेटी के फाउंडर विक्की प्रेमचंद गुप्ता और दिनेश गुप्ता (तिरुपति सेलुलर्स) के नेतृत्व में डाउनटाउन समिति ने कार्यसमिति के सदस्यों नरेंद्र मित्तल, रविकिरण अग्रवाल, विद्येश टोटारेस, कृष विकास गुप्ता और सूरज सुशील गोयल द्वारा ऑक्शन कार्यक्रम का सुचारू संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.