पुणे, 15 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
नृत्यमंजिरी संस्था द्वारा रविवार 14 सितंबर को आयोजित ‘भरतनाट्यम अरंगेत्रम’ कार्यक्रम लोगों से खचाखच भरे हॉल में संपन्न हुआ. यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पिंपले गुरव स्थित नटसम्राट नीलू फुले नाट्यगृह में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रवींद्र गांगुर्डे, भरतनाट्यम की गुरु स्मिता महाजन एवं गुरु तेजश्री अड़िगे की विशेष उपस्थिति रही. इस अवसर पर शहर की दो प्रतिभावान बेटियां श्रेया अग्रवाल और अदिति कोंडारे द्वारा भरतनाट्यम की विशेष प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बेहद कम उम्र में इस शास्त्रीय कला में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली इन दोनों कलाकारों ने यह विद्या प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ. गौरी वैद्य काले से प्राप्त की है. शहर की प्रख्यात चाकण स्थित श्री श्याम इंडस्ट्रीज एवं एसएसए ब्रदर्स के संचालक सचिन नरेश अग्रवाल एवं (होममेकर) उमा सचिन अग्रवाल की बेटी श्रेया अग्रवाल वर्तमान में 22 साल की हैं लेकिन श्रेया ने महज 7 साल की उम्र से भरतनाट्यम की शुरूआत की.

उस समय श्रेया ने गुरु तेजश्री अड़िगे से शिक्षा प्राप्त की. 2014 में श्रेया नृत्यमंजिरी कलाकेंद्र से जुड़ीं एवं अभी तक वह गुरू. डॉ. गौरी वैद्य काले से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. श्रेया की भरतनाट्यम के प्रति रूचि ने उसे अखिल भारतीय गंधर्व महाविद्यालय द्वारा आयोजित विशारद प्रथम एग्जामिनेशन में तीसरा स्थान हासिल करवाया. श्रेया ने अब तक कई बड़े सांस्कृतिक समारोह एवं मंचों पर प्रस्तुति दी है. जैसे आर्टीट्यूड फेस्टिवल, एसएनएसएस शिवामृत एवं नृत्योत्सव. श्रेया ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पुणे के डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की है.

साथ ही श्रेया ने निम्स (NMIMS), मुंबई से बीबीए फाइनेंस में किया. अब वे लंदन से मास्टर इन बिजनेस अनालिस्टिक की योजना बना रही हैं. साथ ही श्रेया पगमार्कस इको टूर्स प्राइवेट लिमिटेड में इंस्ट्रक्टर के तौर पर कार्यरत हैं और उन्होंने अब तक हिमालयन कैम्प्स का नेतृत्व किया है. भरतनाट्यम के साथ-साथ श्रेया की बैडमिंटन, स्केटिंग एवं स्वीमिंग में भी बेहद रूचि है, साथ ही श्रेया के परिवारवालों को उस पर बेहद गर्व हैं कि बहुत कम उम्र में श्रेया ने भरतनाट्यम में अपनी पहचान बनाई है. साथ ही कला, शिक्षा और साहसिक गतिविधियों में शानदार संतुलन स्थापित किया है. साथ ही श्रेया के साथ प्रस्तुति देने वाली अदिति कोंडारे, रवींद्र एवं सुषमा की बेटी हैं. अदिति ने भी भरतनाट्यम में अपनी शुरूआत केवल 10 साल की उम्र में की थी. अदिति ने डेटा साइंस में बैचलर डिग्री सिम्बॉयोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से की है.